महिला का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने वाला शख्स गिरफ्तार

महिला का कथित फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने और आपत्तिजनक तस्वीर उस पर साझा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के 27 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

नयी दिल्ली, एक जून: महिला का कथित फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाने और आपत्तिजनक तस्वीर उस पर साझा करने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने तेलंगाना के 27 साल के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान नजीम के रूप में की गयी है और वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि पहले वह राष्ट्रीय राजधानी के रोहिणी इलाके में रहता था और बाद में तेलंगाना चला गया जहां वह सैलून में काम करता है. उन्होंने बताया कि महिला अपने परिवार के साथ रोहिणी में रहती है.

पुलिस ने बताया कि महिला का बड़ा भाई हाल ही में उसके फर्जी फेसबुक प्रोफाइल को देखा और अमन विहार पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. उन्होंने बताया कि महिला के भाई ने इसके लिये नजीम पर आरोप लगाया, जो पहले रोहिणी में उनके घर के पास ही रहता था. पुलिस के अनुसार भाई ने आरोप लगाया कि उसने उसकी बहन से पहले दोस्ती की और फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बना कर उस पर आपत्तिजनक तस्वीरें डालीं.

यह भी पढ़ें- जरुरी जानकारी | गूगूल, फेसबुक भारत के आईटी नियमों के अनुसार अद्यतन करने लगे हैं वेबसाइट

शिकायत के अनुसार, जब उसने अपनी बहन से इस बारे में पूछताछ की तो उसने उसे बताया कि नजीम ने ये तस्वीरें कुछ साल पहले ली थी, जब वह 14 साल की थीा. रोहिणी के पुलिस उपायुक्त प्रणव तयाल ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि आरोपी हैदराबाद के आस पास रहता है. उन्होंने बताया कि एक पुलिस टीम वहां भेजी गयी और हैदराबाद से 150 किलोमीटर दूर तंदूर शहर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे ट्रांजिट रिमांड पर यहां लाया गया. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\