देश की खबरें | दिल्ली के अस्पतालों में कोविड-19 रोगियों के लिए लगभग 65 प्रतिशत बिस्तर खाली
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर दिल्ली में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट देखने को मिली है और शहर के अस्पतालों में कोविड-19 के लिए 65 प्रतिशत से अधिक बिस्तर खाली हैं। दिल्ली कोरोना एप पर जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई है।

हालांकि निजी अस्पतालों में सरकारी अस्पतालों की तुलना में बिस्तर ज्यादा भरे हुए है।

यह भी पढ़े | BJP Leader Murder Case: पश्चिम बंगाल के टीटागढ़ में बीजेपी नेता की हत्या, CID ने 2 को किया गिरफ्तार.

दिल्ली कोरोना एप के अनुसार दिल्ली के सबसे बड़े कोविड केन्द्र लोकनायक जयप्रकाश (एलएनजेपी) अस्पताल में दो हजार बिस्तरों में से 1545 बिस्तर खाली है जबकि जीटीबी अस्पताल में 1500 में से 1321 बिस्तर खाली है।

इंदप्रस्थ अपोलो अस्पताल में 300 बिस्तरों में से 110 खाली है जबकि मैक्स स्मार्ट साकेत में 250 बिस्तरों में से केवल 53 बिस्तर खाली हैं। सर गंगाराम अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों के निर्धारित 200 बिस्तरों में से 60 बिस्तर खाली है।

यह भी पढ़े | Dark Web: मनिपाल इंजीनियरिंग का छात्र 15 लाख रुपये के MDMA के साथ गिरफ्तार, डार्क वेब के जरिये मंगवाया था ड्रग्स.

कोरोना एप के अनुसार दिल्ली में कोविड-19 के लिए कुल 15,822 बिस्तरों में से केवल 5,402 भरे हुए है।

दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 से 32 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 5,542 पहुंच गई जबकि 1,947 नये मामले सामने आने के बाद मामलों का आंकड़ा 2.92 लाख से अधिक हो गया।

राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डा बीएल शेरवाल ने कहा, ‘‘16-17 सितम्बर के आसपास अस्पतालों में भर्ती होने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि देखी गई थी, उस समय अधिक मामले सामने आ रहे थे। लेकिन अब अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में कमी आई है और अस्पताल से छुट्टी दिये जाने वाले लोगों की संख्या में वृद्धि हुई है।’’

उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के जागरूकता और घरों में पृथक-वास संबंधी उपायों को इसके लिए श्रेय दिया जाना चाहिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)