देश की खबरें | केरल में करीब 45,000 लॉटरी एजेंट और विक्रेताओं को मिलेगा ओणम त्योहार भत्ता

तिरुवनंतपुरम, 19 अगस्त केरल में ओणम त्योहार नजदीक आने पर राज्य सरकार ने राज्य लॉटरी के करीब 45,000 एजेंट और विक्रेताओं को त्योहार भत्ता देने के लिए शनिवार को 24.04 करोड़ रुपये मंजूर किये।

वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने बताया कि केरल राज्य लॉटरी एजेंट एवं विक्रेता कल्याण कोष बोर्ड के सदस्यों के लिए छह-छह हजार रुपये मंजूर किये गये हैं।

उन्होंने एक बयान में कहा कि बोर्ड के पेंशनभोगियों को उत्सव भत्ते के रूप में दो-दो हजार रुपये मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि 38,000 सक्रिय सदस्य और 6,223 पेंशनभोगी इस नयी घोषणा से लाभान्वित होंगे, जिसके लिए 24.04 करोड़ रुपये मंजूर किये गये हैं।

राज्य की वाममोर्चा सरकार ने शुक्रवार को महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) और अय्यनकली शहरी रोजगार गारंटी योजना के उन श्रमिकों के लिए ओणम उत्सव भत्ते की घोषणा की, जिन्होंने 100 कार्यदिवस पूरे कर लिये हैं।

बालगोपाल ने कहा कि जिन श्रमिकों ने 100 कार्यदिवस पूरे कर लिये हैं उन सभी को ओणम के अवसर पर एक-एक हजार रुपये मिलेंगे।

उन्होंने कहा कि वित्त विभाग ने इसके लिए 46 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं तथा कुल 4.6 लाख लोगों को यह भत्ता मिलेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)