सेना ने नगालैंड में आम लोगों की मौत की घटना की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया

सेना ने नगालैंड के मोन जिले में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान कई आम लोगों की मौत होने के मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का रविवार को आदेश दिया.

सेना ने नगालैंड में आम लोगों की मौत की घटना की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया
सुरक्षाबल( Photo Credits : PTI)

नयी दिल्ली, 5 दिसंबर : सेना ने नगालैंड के मोन जिले में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान कई आम लोगों की मौत होने के मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का रविवार को आदेश दिया. नगालैंड की राजधानी कोहिमा में पुलिस ने बताया कि सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में कम से कम 11 आम लोगों की मौत हो गई और वह यह पता लगाने के लिए जांच कर रही है कि क्या यह गलत पहचान किए जाने से जुड़ी घटना है.

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि म्यांमा की सीमा से लगने वाले मोन जिले में उग्रवादियों की संभावित गतिविधियों की विश्वसनीय खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान चलाया गया था. सेना ने एक बयान में कहा, ‘‘यह घटना और इसके बाद जो हुआ, वह अत्यंत खेदजनक है. लोगों की मौत की इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारणों की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ के जरिए उच्चतम स्तर पर जांच की जा रही है और कानून के अनुसार उचित कार्रवाई की जाएगी.’’ यह भी पढ़ें : COVID-19 Update: बिहार में आंकड़ों के पुनर्मिलान के बाद देश में एक दिन में संक्रमण से मौत के 2,796 मामले आए

इसने कहा कि सुरक्षाकर्मी अभियान में गंभीर रूप से घायल हुए हैं और एक जवान की मौत हो गई है. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे को घटना की जानकारी दी गई है.


संबंधित खबरें

भ्रष्टाचार मामले में नागालैंड यूनिवर्सिटी के डीन चितरंजन देब पर सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर

Nagaland Dear Lottery Sambad Result Today 8 PM: ₹6 की टिकट में बन सकते हैं करोड़पति, नागालैंड Dear Toucan Sunday लॉटरी का रिजल्ट जारी; देखें पूरी विनर लिस्ट

Dhankesari Lottery Result Today: धनकेसरी लॉटरी रिजल्ट आज 9 जुलाई, यहां देखें नतीजे

Dhankesari Lottery Result Today: धनकेसरी लॉटरी रिजल्ट आज 9.7.2025: देखें 1 बजे, 6 बजे और 8 बजे के नतीजे

\