देश की खबरें | जी-20 कार्यक्रम से पहले सेना ने कश्मीर में स्वच्छता पहल शुरू की

श्रीनगर, 12 अप्रैल सेना ने कश्मीर घाटी के युवाओं के दिलो-दिमाग में स्वच्छ राष्ट्र की भावना जगाने के लिए बुधवार को ‘पर्यावरण बचाओ, पृथ्वी बचाओ’ अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत यहां ओल्ड एयरफील्ड, सैन्य स्टेशन में मिनी मैराथन और ‘प्लॉगाथॉन’ (दौड़ के दौरान कचरा एकत्र करना) का आयोजन किया गया।

अधिकारियों के मुताबिक, अभियान के दौरान सरकार द्वारा अनुमोदित वेंडर द्वारा सैन्य उपकरणों (‘अपनी सेना को जानो’ के हिस्से के रूप में) और हस्तकला की वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया।

इस दौरान ओल्ड एयरफील्ड स्टेशन पर पौधारोपण अभियान और पोस्टर बनाने की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसका आयोजन पर्यावरण को बचाने और आने वाली पीढ़ियों के लिए पृथ्वी को संरक्षित करने के बारे में जागरूकता फैलाने के तहत किया गया।

चिनार एडी ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर तरुण नरुला ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘सेना ने कश्मीर, खासकर बडगाम जिले में एक पहल की है, जिसे ‘प्लॉगाथॉन 2023’ नाम दिया गया है। क्षेत्र से प्लास्टिक को साफ करने के लिए इस प्लॉगाथॉन में सेना के जवानों के बच्चों के साथ-साथ चार स्कूलों के छात्रों और जवानों के परिवारों ने भाग लिया।’’

उन्होंने कहा कि जी-20 कार्यक्रम की तैयारियों के तहत सेना कश्मीर में स्वच्छता अभियान चला रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)