नयी दिल्ली, 22 जनवरी सेना ने झारखंड के खिलाफ सोमवार को यहां ड्रॉ समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में पहली पारी की बढ़त के आधार पर तीन अंक हासिल किए।
झारखंड के पहली पारी के 316 रन के जवाब में सेना ने चौथे और अंतिम दिन तीन विकेट पर 315 रन से आगे खेलते हुए आठ विकेट पर 473 रन बनाकर पहली पारी के आधार पर बड़ी बढ़त हासिल की।
यहां पालम के वायुसेना परिसर मैदान में रवि चौहान और रजत पालीवाल ने लगातार दूसरे शतक जड़े।
चौहान ने 305 गेंद में 15 चौकों की मदद से 158 रन की पारी खेली जबकि कप्तान पालीवाल ने 193 गेंद में 14 चौकों की मदद से 111 रन बनाए।
विनीत धनखड़ ने 37 जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज लवकेश बंसल ने 50 रन का योगदान दिया।
झारखंड के लिए बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज नदीम ने 112 रन देकर तीन जबकि अनुकूल रॉय ने 90 रन देकर तीन विकेट चटकाए। सुशांत मिश्रा ने दो विकेट हासिल किए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)