सेना ने अपने कर्मियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने को कहा
जमात

नयी दिल्ली, 15 अप्रैल भारतीय सेना ने एक परामर्श जारी कर अपने कर्मियों, पूर्व सैन्य कर्मियों और उनके परिजनों से मोबाइल पर ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करने का आग्रह किया है।

सरकार द्वारा शुरू किया गया यह एप उपयोगकर्ताओं को यह बताता है कि कहीं वे कोविड-19 के मरीजों के संपर्क में तो नहीं आए।

एप संक्रमण से दूर रहने में भी सहायता करता है।

सैन्य अधिकारियों ने बताया कि सभी सैन्य कर्मियों, पूर्व सैन्य कर्मियों, उनके परिजनों और आश्रितों को मोबाइल एप का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है।

एप एंड्रायड और आईओएस आधारित मोबाइल के लिए उपलब्ध है और इसे इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधीन काम करने वाली एजेंसी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) द्वारा विकसित किया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)