चतरा (झारखंड), चार फरवरी चतरा जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने पचमो गांव के तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमिटी (टीएसपीसी) के एरिया कमांडर छोटू कुमार उर्फ बलवंत को गिरफ्तार किया है।
हंटरगंज के थाना प्रभारी सचिन कुमार के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि थाना प्रभारी को सूचना मिली थी कि टीएसपीसी एरिया कमांडर छोटू कुमार उर्फ बलवंत क्षेत्र में भ्रमण कर रहा है जिसके बाद पुलिस दल ने पचमो गांव में छापामारी अभियान चलाया और उस दौरान एक घर से बलवंत को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गये एरिया कमांडर के विरुद्ध जिले के गिद्धौर, इटखोरी, टंडवा सहित हजारीबाग जिले कटकमदाग थाना में उग्रवादी कांड के मामले दर्ज हैं।
हजारीबाग जिले के कटकमदाग में उग्रवादी घटना में एक वाहन में आग लगा दी गयी और इस घटना में गिरफ्तार उग्रवादी बलवंत भी शामिल था। उस पर चतरा जिला के गिद्धौर के मोरंगी में सड़क निर्माण कार्य में लगे मुंशी और अन्य कर्मियों के साथ मारपीट कर काम को बंद करवाने का भी आरोप है।
सूत्रों के अनुसार अदालत ने गिरफ्तार उग्रवादी को जेल भेज दिया है। सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी है। पुलिस गश्ती को क्षेत्र में पहले से ज्यादा सक्रिय कर दिया गया है और किसी भी आपराधिक तत्व को बख्शा नहीं जायेगा।
, सं, इन्दु
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)