आर्चर की कोहनी का दूसरा ऑपरेशन, वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे
Jofra Archer (Photo Credits: Instagram)

इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज की अनुपस्थिति वर्तमान की एशेज श्रृंखला के दौरान भी खल रही है. उनका 11 दिसंबर को लंदन में ऑपरेशन किया गया. ईसीबी ने बयान में कहा, ‘‘यह ऑपरेशन उनकी दाहिनी कोहनी में लंबे समय से चले आ रहे दर्द को समाप्त करने के लिये किया गया.’’

यह 26 वर्षीय तेज गेंदबाज पिछले नौ महीनों से शीर्ष स्तर की क्रिकेट में नहीं खेला है. वह मार्च में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में भी नहीं खेल पाएंगे. यह भी पढ़ें : न्यूजीलैंड के खिलाड़ी Ajaz Patel ने कहा- भारत के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लेना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि

आर्चर की कोहनी का मई में इंडियन प्रीमियर लीग से हटने के बाद ऑपरेशन किया गया था. उन्हें इंग्लिश काउंटी चैंपियनशिप मैच में ससेक्स के लिए गेंदबाजी करते समय उसी हिस्से में फिर से दर्द महसूस हुआ था.