IPL 2023: काउंटी क्लब कोच ने कहा, आईपीएल के बाद सीधे एशेज खेलने जायेंगे इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल में खेलते हुए ही एशेज की तैयारी करते रहेंगे और आईपीएल के बाद सीधे आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलने जायेंगे । उनके काउंटी क्लब ससेक्स के कोच ने यह जानकारी दी.

जोफ्रा आर्चर ( Photo Credit: Instagram)

लंदन, एक अप्रैल इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल में खेलते हुए ही एशेज की तैयारी करते रहेंगे और आईपीएल के बाद सीधे आस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज श्रृंखला खेलने जायेंगे. उनके काउंटी क्लब ससेक्स के कोच ने यह जानकारी दी. ससेक्स के मुख्य कोच पॉल फारब्रास ने कहा कि आर्चर जून में होने वाली एशेज श्रृंखला से पहले लाल गेंद का क्रिकेट नहीं खेल सकेंगे. पहला एशेज टेस्ट 16 जून से एडबस्टन में शुरू होगा. यह भी पढ़ें: आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी में अरिजीत सिंह ने छुए धोनी के पैर

कोहनी की चोट और कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबरने के बाद आर्चर ने इस साल इंग्लैंड के लिये सात मैच खेले.

फारब्रास ने ‘बीबीसी स्पोर्ट’ से कहा ,‘‘ इंग्लैंड टीम की रणनीति यही है कि जोफ्रा आईपीएल में खेलेंगे. अगर सब सही रहा तो वह आईपीएल से सीधे एशेज खेलने जायेंगे.’’

आईपीएल फाइनल 28 मई को खेला जायेगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\