शिलांग, 29 अक्टूबर केंद्रीय मंत्री पवित्रा मार्गेरिटा ने मंगलवार को यहां ‘रोजगार मेला’ के दौरान 207 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि जिन युवाओं को नियुक्ति पत्र दिये गए उनमें मेघालय, मणिपुर, नगालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और असम के युवा शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर क्षेत्र के डाक विभाग द्वारा आयोजित ‘रोजगार मेला’ के दौरान विदेश एवं कपड़ा राज्य मंत्री मार्गेरिटा ने डाक विभाग में 191, रेलवे में 15 और एनआईटी मेघालय में एक व्यक्ति को नियुक्ति पत्र सौंपा।
मार्गेरिटा ने नियुक्त अभ्यर्थियों से कहा, “यह दिन आंकड़ों के बारे में नहीं बल्कि आपके बारे में है। आपकी ईमानदारी, समर्पण और प्रतिबद्धता हमारे राष्ट्र के विकास, हमारी मातृभूमि भारत के विकास की नींव होगी। ”
केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में शामिल होने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के लिए देश भर में 40 स्थानों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
मार्गेरिटा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए रोजगार मेला को एक अविश्वसनीय पहल बताया और कहा, “मुझे यहां सैकड़ों सफल युवाओं को इकट्ठा देखकर गर्व हो रहा है। वे (नौकरी पाए युवा)अपनी नई भूमिकाएं निभाने के लिए उत्सुक हैं। अभ्यर्थियों को सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए देखकर मुझे खुशी हो रही है।”
उन्होंने कहा, “न केवल एक मंत्री के रूप में बल्कि भारत के नागरिक के रूप में मैं नये भारत में इस प्रगति को देखकर बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं क्योंकि हम समृद्धि के मार्ग पर आगे बढ़ रहे हैं।”
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY