यूरोपीय बीमारी निवारण एवं नियंत्रण केंद्र के मुताबिक यूरोप में 8,50,000 से अधिक लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं और लगभग 90,000 लोगों की मौत हुई है। देश पाबंदियों को हटाएंगे तब इन ऐप के जरिये यह पता लगाया जाएगा कि कोई व्यक्ति संक्रमित के संपर्क में नहीं तो आया था और सामान्य जीवन के पटरी पर लौटने में इसकी अहम भूमिका होगी।
इस तरह के ऐप से लोगों को बीमारी के संपर्क में आने संबंधी जानकारी हासिल करने और उनका पता लगाने के लिए अपनाई जाने वाली लंबी प्रक्रिया से मुक्ति मिलेगी।
यूरोपीय आयोग ने नये दिशानिर्देश में कहा कि प्रणाली के काम करने के लिए लोगों का भरोसा जरूरी है।
आयोग के प्रवक्ता जोहान्स बह्रके ने कहा, ‘‘इस तरह के ऐप तभी अपनी पूरी क्षमता से काम करेंगे जब लोग इनका इस्तेमाल करेंगे। इसलिए हम यूरोप वासियों को इन ऐप के प्रति भरोसा दिलाना चाहते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह मूल सिद्धांत है कि ऐप को इंस्टॉल करना और इस्तेमाल करना पूरी तरह से स्वैच्छिक है।’’
उल्लेखनीय है कि इन ऐप के जरिये लोगों की गतिविधि की संभावित निगरानी की आशंका और बिना उपयोगकर्ता की सहमति के डाटा को अज्ञात एजेंसी को देने का खतरा जताया जा रहा था। पहले भी यूरोपीय उपभोक्ता समूह नियमित रूप से ऑनलाइन स्वास्थ्य सेवा उपकरण से निजता को खतरा होने की चेतावनी देते रहे हैं।
आयोग ने कहा कि इस मंच का प्रबंधन सार्वजनिक स्वास्थ्य एजेंसी करेगी और डाटा की जरूरत नहीं होने पर इसे नष्ट कर देगी। इसका इस्तेमाल स्वैच्छिक होना चाहिए और इन ऐप को डाउनलोड करने से इनकार करने पर किसी को दंडित नहीं किया जाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि ऐप लोगों को अगले कदम के लिए सुझाव देगा जैसा स्व पृथकवास, कहां जांच कराना है और लक्षण आने पर खुद की देखभाल कैसे करनी है। इससे मरीजों को डॉक्टरों से भी संवाद करने में मदद मिलेगी।
आयोग ने कहा कि पूरे यूरोप के लिए संभवत: एक ऐप विकसित नहीं होगा। यह महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रीय व्यवस्था एक साथ जुड़े क्यों कि कई लोग पड़ोसी देश में काम के लिए जाते हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)