विदेश की खबरें | इंग्लैंड में 5-11 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीकाकरण शुरू

लंदन, दो अप्रैल इंग्लैंड में शनिवार से माता-पिता और अभिभावक पांच से 11 साल के बच्चों के लिए कोविड-19 रोधी टीका बुक करा सकेंगे।

देश की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने अपने अगले चरण के कोविड-19 रोधी टीकाकरण की शुरुआत करते हुए पांच से 11 साल के बच्चों के लिए बुकिंग शुरू की है, जिसमें सोमवार से शुरू होने वाले टीकाकरण के तहत सैकड़ों टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने के लिए वांछित समय उपलब्ध है।

एनएचएस ने कहा कि वह टीकाकरण और प्रतिरोधकता पर संयुक्त समिति (जेसीवीआई) के अद्यतन मार्गदर्शन के बाद पांच से 11 आयु वर्ग के बच्चों के लिए टीका उपलब्ध करा रहा है, जिसने सिफारिश की थी कि हालिया टीकाकरण (गैर-जरूरी) के प्रस्ताव से सभी बच्चों को टीके का लाभ होगा, जिससे लगभग 50 लाख बच्चे लाभान्वित होंगे।

एनएचएस कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के लिए भारतीय मूल की निक्की कनानी ने कहा, ‘‘आज से पांच से 11 साल तक के लगभग 50 लाख बच्चों के माता-पिता उनके लिए टीका बुक कर सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि उन्हें सुरक्षा की पहली खुराक मिल गई है जो उन्हें कोविड-19 की संभावित भविष्य की लहरों से बचाने में मदद करेगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘टीका हमारे पास वायरस के खिलाफ सबसे अच्छा बचाव है। मेरे 13 वर्षीय बेटे ने टीके की दोनों खुराक ले ली है और मैं अपनी 10 वर्षीय बेटी को जल्द से जल्द टीके के लिए समय लूंगी और सभी माता-पिता को इसके लिए प्रोत्साहित करूंगी। उपलब्ध एनएचएस जानकारी को पढ़ें और ऐसा करने पर विचार करें।’’

एनएचएस ने कहा कि वह पहले से ही पांच से 11 वर्ष की आयु के उन बच्चों का टीकाकरण कर रहा है, जिन्हें कोविड​​​​-19 से ग्रसित होने पर जोखिम अधिक है या जो कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाले किसी व्यक्ति के साथ रहते हैं और 12 से 15 साल आयुवर्ग में पांच में से तीन बच्चे हैं जो टीका लेने के लिए आगे आए हैं। इस आयु वर्ग के लिए अधिकांश अपॉइंटमेंट स्कूल के समय के बाहर स्थानीय टीकाकरण केंद्रों या सामुदायिक दवा केंद्रों में उपलब्ध होंगे।

ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जाविद ने कहा, ‘‘माता-पिता यदि चाहें तो अपने बच्चों के लिए कोविड से सुरक्षा बढ़ाने की पेशकश कर सकते हैं क्योंकि हम इस वायरस के साथ जीना सीख रहे हैं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)