जयपुर, 24 मार्च राजस्थानों में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के दलों ने बुधवार को अलग अलग मामलों में रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर, नर्सिंग कॉलेज के उपप्राचार्य, आबकारी थाने के प्रहराधिकारी को घूसखोरी के आरोपों में गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि कोटा में रेलवे मंडल के सीनियर सेक्शन इंजीनियर (यू एस एफ डी) घनश्याम शर्मा को परिवादी से पश्चिम मध्य रेलवे मंडल में आठ पिवैन चलाने के टेण्डर के बकाया बिल पास करने की एवज में कथित रूप से 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों बुधवार को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि शिकायत की सत्यापन के दौरान आरोपी ने परिवादी से 10 हजार रुपये प्राप्त किये थे।
सोनी ने बताया कि जोधपुर में एक अन्य दल ने भारत स्कूल ऑफ नर्सिंग कॉलेज के उप प्राचार्य अमोलक राम को परिवादी से जनरल नर्सिंग एवं मिडवाइफरी पाठ्यक्रम के डिप्लोमा का पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करने की एवज में कथित रूप से चार हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि भरतपुर में आबकारी थाना भरतपुर ग्रामीण के प्रहराधिकारी विक्रम सिंह को परिवादी से उसकी देशी-विदेशी शराब की दुकान पर कोई मामला नहीं बनाने की एवज में कथित रूप से छह हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया है।
सोनी ने बताया कि आरोपियों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी जारी है और आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)