विदेश की खबरें | एंथनी फॉसी ने ब्रिटेन में टीका को मंजूरी के संबंध में अपने बयान के लिए खेद जताया

लंदन, चार दिसंबर अमेरिका के शीर्ष संक्रामक रोक विशेषज्ञ डॉ. एंथनी फॉसी ने अपने उस बयान के लिए खेद प्रकट किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि फाइजर-बायोएनटेक के कोवड-19 टीका को मंजूरी देने के लिए ब्रिटेन के नियामक ने ‘जल्दबाजी’ की।

‘बीबीसी’ के साथ एक साक्षात्कार में फॉसी ने कहा कि उनकी टिप्पणी को ब्रिटेन द्वारा टीका को मंजूरी देने की प्रक्रिया की आलोचना समझा गया। उन्होंने कहा, ‘‘ब्रिटेन वैज्ञानिक रूप से और नियामकीय रूप से जिस तरह कड़ाई से मानदंडों का पालन करता है, मुझे उसके प्रति पूरा भरोसा है।’’

यह भी पढ़े | Big Ticket Lottery: भारतीय मूल के व्यक्ति ने दुबई में लकी ड्रॉ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर का जीता इनाम.

ब्रिटेन, फाइजर-बायोएनटेक के कोविड-19 टीका को मंजूरी देने वाला पहला देश बन गया है । ब्रिटेन की दवा और स्वास्थ्य उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) द्वारा टीके को मंजूरी की घोषणा के बाद फॉसी ने ‘फॉक्स न्यूज’ से कहा था कि ब्रिटेन ने अमेरिका के नियामक की तरह ‘‘सावधानीपूर्वक’’ टीका की समीक्षा नहीं की। उन्होंने यह भी माना था कि अमेरिका भी टीका को जल्द मंजूरी देने की स्थिति में पहुंच चुका है ।

बाद में फॉसी ने ‘सीबीएस न्यूज’ से कहा था कि ब्रिटेन ने मंजूरी देने में जल्दबाजी की लेकिन बृहस्पतिवार को वह अपने बयान से पलट गए और कहा ‘ब्रिटेन ने जो किया उसपर फैसला सुनाना ठीक नहीं होगा।’

यह भी पढ़े | COVID-19 के प्रकोप से ब्राजील बेहाल, संक्रमण से मरने वालों की संख्या 175,000 के पार.

फॉसी ने बीबीसी से कहा, ‘‘हमारी (अमेरिका की) प्रक्रिया ऐसी है कि उसमें ब्रिटेन से ज्यादा समय लगता है। यह एक सचाई है। मेरे कहने का यह मतलब नहीं था कि कोई ढिलाई बरती गयी।’’

अमेरिकी खाद्य और औषधि प्रशासन (एफडीए) विभाग फाइजर के टीका के संबंध में 10 दिसंबर को और मॉडर्ना के टीका पर 17 दिसंबर को विचार-विमर्श करेगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)