पांच महीने पहले कोटा आई नीट की स्टूडेंट ने किया सुसाइड, फांसी के फंदे पर लटकी मिली 16 वर्षीय लड़की का शव
राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही झारखंड की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
कोटा (राजस्थान), 13 सितंबर: राजस्थान के कोटा में राष्ट्रीय प्रवेश सह पात्रता परीक्षा (नीट) की तैयारी कर रही झारखंड की एक छात्रा ने अपने छात्रावास के कमरे में कथित रूप से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने मृतक छात्रा की पहचान ऋचा सिन्हा (16) के रूप में की है और वह झारखंड के रांची की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि छह महीने से भी कम समय पहले कोटा आई छात्रा नीट की तैयारी कर रही थी और मंगलवार देर रात अपने छात्रावास के कमरे में फांसी के फंदे से लटकी हुई पाई गई. कोटा में 2 छात्रों की आत्महत्या से आहत हैं सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार.
आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, इस साल कोटा में किसी विद्यार्थी की आत्महत्या का यह 23वां मामला है. पिछले साल यह संख्या 15 थी. विज्ञान नगर पुलिस थाने के सहायक उप-निरीक्षक अमर चंद ने बताया कि पुलिस को एक निजी अस्पताल से मंगलवार रात लगभग 10.30 बजे छात्रा की मौत की खबर मिली.
चंद ने कहा कि छात्रा के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है और पुलिस आत्महत्या के कारण की जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये एमबीएस अस्पताल भेज दिया गया है.
छात्रावास वार्डन अर्चना राजावत ने कहा कि छात्रा ने कल रात अस्वस्थ होने की शिकायत की और उसे दवाएं दी गईं. उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले उसमें तनाव के कोई लक्षण नहीं थे. वह अपने दोस्तों के साथ अच्छी तरह घुलमिल जाती थी, समय पर खाना खाती थी.’’
इंजीनियरिंग के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) और मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए नीट जैसी प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सालाना 2.5 लाख से अधिक छात्र कोटा आते हैं. छात्रावास मालिकों ने कहा कि इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कई कदम उठाये गये हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)