Kota Students Suicide Case: कोटा में 2 छात्रों की आत्महत्या से आहत हैं सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार
Anand Kumar Photo Credits: IANS

पटना, 29 अगस्त: राजस्थान के कोटा में लगातार छात्रों की खुदकुशी से सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार आहत हैं उन्होंने कोचिंग संचालकों से आग्रह किया है कि वो अपने संस्थानों को सिर्फ आय का स्रोत ना समझें सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर आनंद कुमार ने छात्रों से सिर्फ एक विफलता के आधार पर कोई भी चरम निर्णय नहीं लेने की अपील की है. यह भी पढ़े: Kota Student Suicide Case: कोटा में पांच घंटे के भीतर दो छात्रों ने की आत्महत्या

उन्‍होंने कहा कि आज मैंने 4 घंटे के भीतर दो छात्रों की आत्महत्या के बारे में सुना इसने मुझे गहराई से झकझोर कर रख दिया है मैं हर कोचिंग संचालक से अपील करना चाहता हूं कि वे अपने संस्थान को सिर्फ कमाई का जरिया न बनाएं कृपया उन छात्रों का अपने बच्चों की तरह ख्याल रखें

उन्होंने आगे कहा कि मैं छात्रों से यह भी कहता हूं कि एक परीक्षा में इतनी ताकत नहीं है जो आपकी प्रतिभा को समझ सके आपके जीवन में सफल होने के कई तरीके हैं मैं माता-पिता से भी अपील करना चाहता हूं कि वे अपने बच्चों से वह उम्मीद करने से बचें जो आपने अपने जीवन में हासिल नहीं किया है रविवार की रात कोटा किल्ले में नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे रोहतास जिले के एक छात्र ने हॉस्टल में अपनी जान दे दी परीक्षा में कम अंक आने से वह उदास था.