फेसबुक पर किया इस्लाम विरोधी ट्वीट, UAE में भारतीय को नौकरी से निकाला

‘गल्फ न्यूज’ ने बताया कि दुबई की मोरो हब डेटा सोल्यूशंस कंपनी में प्रमुख लेखाकार के तौर पर कार्यरत बाला कृष्ण नक्का को उसके फेसबुक पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया. उसकी पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने आपत्ति जताई है.

यूएईके प्रखान्मंत्री खलीफा बिन ज़ायेद (Photo Credits: Wikimedia Commons)

दुबई: कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण को लेकर फेसबुक पर इस्लाम विरोधी पोस्ट कथित रूप से साझा करने के मामले में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में एक अन्य प्रवासी भारतीय को नौकरी से हटा दिया गया है. ‘गल्फ न्यूज’ ने बताया कि दुबई की मोरो हब डेटा सोल्यूशंस कंपनी में प्रमुख लेखाकार के तौर पर कार्यरत बाला कृष्ण नक्का को उसके फेसबुक पोस्ट के वायरल हो जाने के बाद कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया. उसकी पोस्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने आपत्ति जताई है.

नक्का की पोस्ट के बाद कई लोगों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की फेसबुक एवं ट्विटर पर मांग की थी. कंपनी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे नौकरी से निकाले जाने की घोषणा की. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘मोरो इस्लाम विरोधी या घृणा फैलाने वाली टिप्पणी को कतई बर्दाश्त नहीं कर सकती.’’ इससे पहले दुबई स्थित ‘एमरिल सर्विसेस’ में टीम लीडर के रूप में कार्यरत राकेश बी कित्तूरमठ के सोशल मीडिया पोस्ट पर लोगों के आपत्ति जताए जाने के बाद उसे बृहस्पतिवार को उसके पद से बर्खास्त कर दिया गया था. यह भी पढ़ें: यूएई यहां फंसे अपने नागरिकों को बुलाने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे देशों पर कड़ी पाबंदी लगाएगा

इससे पूर्व अबु धाबी के निवासी मितेश उदेशी को फेसबुक पेज पर इस्लाम का कथित रूप से मजाक उड़ाने वाला एक कार्टून पोस्ट करने को लेकर बर्खास्त किया गया था. इसी तरह दुबई में ‘फ्यूचर विजन इवेंट्स एंड वेडिंग्स’ के समीर भंडारी के खिलाफ उस समय पुलिस में शिकायत की गई थी जब उसने नौकरी का आवेदन करने वाले एक भारतीय मुसलमान को पाकिस्तान जाने को कहा था. यूएई में 2015 में पारित एक कानून के तहत धार्मिक या नस्ली भेदभाव गैर कानूनी है.

 

Share Now

संबंधित खबरें

UAE Beat Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को 2 रनों से दी शिकस्त, गल्फ टी20I चैंपियनशिप के खिताब पर किया कब्जा; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

UAE vs Kuwait, Gulf T20I Championship 2024 Final Match 1st Inning Scorecard: फाइनल मुकाबले में संयुक्त अरब अमीरात ने कुवैत को दिया 154 रनों का टारगेट, तनिष सूरी ने खेली शानदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

UAE vs KUW Final Dream11 Team Prediction: कुवैत बनाम संयुक्त अरब अमीरात Gulf T20I Championship 2024 फाइनल मुकाबले में होगी काटें की टक्कर, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन

UAE vs KUW, Gulf T20I Championship 2024 Final Live Streaming: गल्फ टी20आई चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत से भिड़ेगी संयुक्त अरब अमीरात, यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण

\