देश की खबरें | बिहार में कोरोना वायरस से एक और मौत, संक्रमण के मामले बढकर 1,90,123 हुए
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पटना, छह अक्टूबर बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद कोविड-19 से मरने वालों की संख्या मंगलवार को 925 पहुंच गई, जबकि राज्य में इस रोग से अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 1,90,123 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से पूर्वी चंपारण जिले में एक मरीज की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढकर 925 हो गयी।

यह भी पढ़े | Earthquake in Palghar: मुंबई से सटे पालघर में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 3.5 मापी गई.

बिहार में सोमवार अपराह्न चार बजे से मंगलवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1265 नए मामले सामने आने के साथ प्रदेश में अब तक इस रोग के मामले बढकर 1,90,123 हो गये हैं।

बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,04,131 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1255 मरीज ठीक हुए।

यह भी पढ़े | Bihar Elections 2020: बीजेपी ने जारी की 27 उम्मीदवारों की पहली सूची, शूटर श्रेयसी सिंह को जमुई सीट से मिला टिकट, यहां देखें पूरी लिस्ट.

बिहार में अबतक 78,93,739 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में अब तक 1,77,929 मरीज ठीक हुए हैं।

बिहार में वर्तमान में कोविड 19 के इलाजरत मरीजों की संख्या 11,268 है और ठीक होने की दर 93.59 प्रतिशत है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)