शिमला, 15 मई हिमाचल प्रदेश में एक और व्यक्ति में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि के साथ ही शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 मरीजों की संख्या बढ़कर 76 हो गई है।
मरीज हाल ही में पंजाब के मोहाली से उना लौटा था और उसे पृथक-वास में रखा गया था।
अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 के औचक नमूनों की जांच में व्यक्ति संक्रमित पाया गया।
इस नए मामले के साथ राज्य में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 76 हो गई है और अभी तक कोरोना वायरस संक्रमण से तीन लोगों की मौत हुई है।
राज्य में 34 लोग अब भी संक्रमित हैं जबकि 39 लोग उपचार के बाद संक्रमणमुक्त हो चुके हैं।
कांगड़ा में 13, चंबा में छह, हमीरपुर में पांच, बिलासपुर में चार, उना और-सिरमौर में दो-दो, मंडी और शिमला में एक-एक व्यक्ति संक्रमण से पीड़ित है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)