देश की खबरें | ओडिशा में कोविड-19 का एक और मामला आया सामने

भुवनेश्वर, 26 दिसंबर ओडिशा के खुर्दा जिले में कोरोना वायरस संक्रमण का एक और नया मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक विजय महापात्र ने बताया कि नया मामला सोमवार को खुर्दा जिले में सामने आया जबकि इससे पहले भी दो मामले कटक जिले में सामने आये थे।

उन्होंने कहा, ‘‘तीनों ही मरीजों में संक्रमण के मामूली लक्षण हैं और उनका घर पर ही उपचार किया जा रहा है। उनके स्वास्थ्य की स्थिति स्थिर है।’’

महापात्र ने कहा कि तीनों ही मरीजों के नमूनों को जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे जेएन. 1 उपस्वरूप से संक्रमित हैं या नहीं।

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अधिकारी तीनों मरीजों द्वारा हाल में की गई यात्राओं का विश्लेषण कर रहे हैं। दो मरीज हाल में कहीं बाहर नहीं गए थे और तीसरे मरीज की हालिया यात्राओं के विवरण का पता लगाया जा रहा है।

स्वास्थ्य सेवा निदेशक ने कहा, ‘‘ हम अपने निगरानी तंत्र को मजबूत कर रहे हैं। मैं कोविड-19 संबंधी लक्षण सामने आने पर सभी से कोविड जांच कराने की अपील करता हूं।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)