रांची में कोरोना संक्रमण का एक और मामला सामने आया, कुल संक्रमितों की संख्या 28 हुई

हो गयी है जबकि पूरे झारखंड में रोगियों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गयी है.

कोरोना वायरस (Photo Credits: IANS)

रांची: झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में एक व्यक्ति बुधवार को कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाया गया जिसे मिलाकर रांची में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या अब 14 हो गयी है जबकि पूरे झारखंड में रोगियों की संख्या बढ़कर अब 28 हो गयी है. हिंदपीढ़ी इलाके में आज संक्रमित मिले रोगी का तबलीगी जमात से संबंध बताया गया जिसके बाद अब तक जमात के और उनके माध्यम से संक्रमित होने वालों की कुल संख्या 25 तक पहुंच गयी है.

रांची स्थित राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) के निदेशक डॉ डीके सिंह ने आज हिंदपीढ़ी के एक मरीज के संक्रमित होने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आज संक्रमित पाया गया व्यक्ति भी तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होकर रांची लौटे लोगों के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ है. इससे पूर्व मंगलवार को झारखंड में कोरोना संक्रमण के तीन और मामले मिले थे जिनमें से दो रांची के हिंदपीढ़ी के और एक सिमडेगा जिले का मामला था. यह भी पढ़ें: Coronavirus: कोरोना वायरस से जंग, रांची रेलवे डिवीजन में बनेगा 60 डिब्बों का आइसोलेशन वार्ड

उल्लेखनीय है के 14 अप्रैल को झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन नये मामले सामने आये थे जिनमें से दो रांची के हिंदपीढ़ी के हैं और एक सिमडेगा जिले का. इसी के साथ राज्य में कोरोना वायरस के कुल मामले अब 27 हुए थे जिनमें से दो मरीजों की मौत हो चुकी है.

Share Now

\