गुवाहाटी, छह दिसंबर भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब और सतीश कुमार करुणाकरण शुक्रवार को यहां क्रमश: महिला और पुरुष एकल स्पर्धा में जीत के साथ गुवाहाटी मास्टर्स सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए।
अनमोल को क्वार्टर फाइनल में गत चैंपियन थाईलैंड की लालिनरात चाइवान से कड़ी टक्कर मिली। एशियाई टीम चैम्पियनशिप 2024 में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम की सदस्य रही अनमोल ने एक घंटे 14 मिनट तक चले मुकाबले में शानदार जज्बा दिखाते हुए 21-13, 22-24, 22-20 से जीत दर्ज की।
सत्रह साल की इस खिलाड़ी ने दूसरे गेम में 11-16 और 16-20 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए दो मैच प्वाइंट हासिल किये लेकिन उसे भुना नहीं सकी।
उन्हें तीसरे गेम में भी लगभग ऐसी ही स्थिति का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने इस बार मौके को हाथ से जाने नहीं दिया।
अंतिम चार में उनका सामना मानसी सिंह से होगा। मानसी ने थाईलैंड की यतावीमिन कातेक्लिएंग 22-20, 21-18 से हराया।
पुरुष एकल में तीसरी वरीयता प्राप्त सतीश ने थाईलैंड के सरन जामसिरी को 21-19, 21-13 से हराया। वह अब छठी वरीयता प्राप्त चीन के वांग झेंग जिंग से भिड़ेंगे।
अन्य भारतीयों में पांचवीं वरीयता प्राप्त ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी ने सात्विक रेड्डी और वैष्णवी खडकेकर की जोड़ी को 21-16, 21-14 से हराकर मिश्रित युगल सेमीफाइनल में जगह बनाई।
शीर्ष वरीयता प्राप्त और गत चैंपियन अश्विनी पोनप्पा और क्रास्टो की महिला युगल जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में चीन की पांचवीं वरीयता प्राप्त हुआंग के शिन और तांग रुई जी की जोड़ी को 21-18, 21-13 से हराया।
थारुण मन्नेपल्ली, आयुष शेट्टी और तन्वी शर्मा को हालांकि हार का सामना करना पड़ा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)