मुंबई, छह जनवरी भगोड़े गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई ने अपने संगठित अपराध सिंडिकेट के जरिए ‘‘आतंक का माहौल बनाने’’ के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या का आदेश दिया था। मुंबई पुलिस द्वारा सोमवार को दाखिल आरोपपत्र में यह कहा गया है।
अपराध शाखा ने 4,590 पन्नों के आरोपपत्र में 29 आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें 26 पहले से ही गिरफ्तार हैं और तीन वांछित हैं। जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के अलावा मोहम्मद यासीन अख्तर और शुभम लोनकर वांछित आरोपी हैं।
पुलिस ने कहा कि उसने सभी 29 आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत जुटाए हैं। अपराध शाखा ने मुंबई में विशेष महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया।
महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री सिद्दीकी (66) की 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके में उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर तीन हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
गिरफ्तार किए गए 26 आरोपियों में कथित मुख्य शूटर शिवकुमार गौतम और उसके साथी शामिल हैं। पुलिस ने उन सभी के खिलाफ मकोका लगाने से पहले उन पर हत्या के लिए भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। गिरफ्तार किए गए आरोपी फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं।
पुलिस ने अब तक 88 लोगों के बयान दर्ज किए हैं और पूर्व विधायक जीशान सिद्दीकी सहित कुल 180 गवाहों को सूचीबद्ध किया है तथा पांच आग्नेयास्त्र, छह मैगजीन और 35 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
जांच अधिकारियों ने पूर्व में अदालत को बताया था कि अपराध में लॉरेंस बिश्नोई की भूमिका स्थापित नहीं हुई है। रिमांड सुनवाई के दौरान, पुलिस ने अदालत को बताया था कि अनमोल बिश्नोई एक अलग गिरोह चला रहा है, जो मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश, हरियाणा और मध्य प्रदेश में सक्रिय है।
अभियोजन पक्ष ने अदालत को बताया था कि अनमोल बिश्नोई एक गिरोह के सरगना के रूप में अपना दबदबा स्थापित करने की कोशिश कर रहा है।
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने नवंबर में कहा था कि अमेरिकी अधिकारियों द्वारा अनमोल बिश्नोई की मौजूदगी के बारे में सूचित करने के बाद उन्होंने बाबा सिद्दीकी की हत्या सहित अन्य मामलों में वांछित अनमोल के प्रत्यर्पण के लिए एक प्रस्ताव भेजा था।
लॉरेंस और अनमोल बिश्नोई दोनों को 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में अभिनेता सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर हुई गोलीबारी की घटना में वांछित आरोपी के रूप में नामजद किया गया था। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने अनमोल बिश्नोई की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की थी।
लॉरेंस बिश्नोई वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है। सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी लेने वाले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ अप्रैल में ‘लुकआउट सर्कुलर’ जारी किया गया था।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)