बेंगलुरु, 17 जनवरी शीर्ष भारतीय टेनिस स्टार अंकिता रैना ने बुधवार को यहां आईटीएफ महिला ओपन के शुरूआती दौर के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में स्लोवाकिया की विक्टोरिया मोरवायोवा पर जीत दर्ज कर प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
आठवीं वरीय भारतीय ने गले में दर्द और पेट में दर्द के बावजूद अपनी प्रतिद्वंद्वी को 1-6, 7-5, 6-1 से पराजित किया।
हाल में आस्ट्रेलियाई ओपन क्वालीफायर के दूसरे दौर से बाहर हुई अंकिता के अलावा अन्य भारतीयों में रूतुजा भोसले और वैदेही चौधरी ने भी प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
रूतुजा ने जापान की एरि शिमिजु से पहला सेट 0-6 से गंवा दिया लेकिन फिर अगले दो सेट 7-5, 7-5 से जीत लिये।
वैदेही ने यूनान की साफो साकेलारिडी की चुनौती 6-4, 6-2 से पस्त की।
वहीं तीसरी वरीय इकेटरिना माकारोवा को उलटफेर का सामना करना पड़ा जिन्हें जापान की क्वालीफायर नाहो साटो से 5-7, 2-6 से मात दी।
दिन के सबसे लंबे मैच में फ्रांस की छठी वरीय कैरोल मोनेट ने जीत दर्ज की। उन्होंने तीन घंटे 31 मिनट में सर्बिया की डेजाना रादानोविच पर 7-5, 4-6, 7-6 से जीत हासिल की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)