काहिरा, 20 अक्टूबर अनीष और सिमरनप्रीत कौर बरार को गुरूवार को यहां आईएसएसएफ विश्व चैम्पियनशिप की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में यूक्रेन के युलिया कोरोस्टाइलोवा और मैक्सिम होरोडाइनेट्स की अनुभवी जोड़ी से 14-16 से हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
इस पदक से तालिका में भारत के कुल पदकों की संख्या 26 हो गयी जिसमें 10 स्वर्ण, छह रजत और 10 कांस्य पदक शामिल हैं। भारत अब भी तालिका में चीन से पीछे दूसरे स्थान पर है।
अनीष और सिमरनप्रीत ने क्वालीफिकेशन में 30-30 के शॉट में मिलकर 575 का स्कोर बनाया।
दूसरे चरण (14 टीमों से आठ टीम तक) में फिर दोनों 400 में से 383 अंक से शीर्ष पर रहे।
यूक्रेन की जोड़ी 380 अंक से दूसरे स्थान से फाइनल में पहुंची।
इसी चरण में शीर्ष आठ में पहुंची रिद्म सांगवान और विजयवीर सिद्धू की जोड़ी पांचवें स्थान से बाहर हो गयी।
फाइनल काफी रोमांचक रहा। भारतीय जोड़ी 6-6, 9-9, 11-11 और 14-14 तक बराबरी पर थी लेकिन 15वीं और अंतिम सीरीज में पिछड़ गयी। बल्कि एक समय उन्होंने 8-6 से बढ़त बना ली थी लेकिन यूक्रेन की जोड़ी ने शानदार वापसी की।
वहीं महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पॉजिशंस (3पी) स्पर्धा में सभी तीनों भारतीयों ने एलिमिनेशन दौर की बाधा पार की जिसमें पेरिस 2024 ओलंपिक के लिये चार कोटे दाव पर लगे हैं।
अंजुम मौदगिल 587 अंक से रिले एक में चौथे स्थान पर रहीं।
सिफ्ट कौर समरा ने 585 अंक से रिले दो में सातवां स्थान हासिल किया। आशी चौकसी 581 अंक से इसी रिले में 18वें स्थान पर रहीं।
ईशा सिंह 10 मीटर एयर पिस्टल महिला जूनियर स्पर्धा के क्वालीफाइंग दौर में 578 अंक के स्कोर से शीर्ष पर रही लेकिन रैंकिंग राउंड में पांचवां स्थान ही हासिल कर सकीं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)