जरुरी जानकारी | अनिल अग्रवाल ने लंदन के रिवरसाइड स्टूडियो का अधिग्रहण किया

नयी दिल्ली, आठ जनवरी वेदांता समूह के संस्थापक एवं चेयरमैन अनिल अग्रवाल ने लंदन में कलात्मक गतिविधियों के प्रतिष्ठित केंद्र ‘रिवरसाइड स्टूडियो’ का अधिग्रहण कर लिया है।

वेदांता रिसोर्सेज ने बुधवार को बयान में यह जानकारी दी।

इसके मुताबिक, लंदन में टेम्स नदी के किनारे स्थित 100 साल पुराना यह स्टूडियो अब ‘अनिल अग्रवाल रिवरसाइड स्टूडियो ट्रस्ट’ के नाम से संचालित होगा।

वेदांता रिसोर्सेज ने बयान में कहा कि यह प्रयास रचनात्मकता और वैश्विक सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने के लिए अग्रवाल की व्यक्तिगत प्रतिबद्धता को उजागर करता है।

अग्रवाल ने कहा, ‘‘मैंने हमेशा माना है कि कला में सीमाओं को पार करने, लोगों को एकजुट करने और मानवीय अनुभव बढ़ाने की शक्ति है। रिवरसाइड स्टूडियो भारतीय और वैश्विक कला एवं संस्कृति के प्रदर्शन के लिए एक प्रमुख वैश्विक गंतव्य बनेगा।’’

उन्होंने इस स्टूडियो में भारतीय कलाकारों और फिल्म बिरादरी को अपनी कलात्मक प्रतिभा और सिनेमाई गहराई का प्रदर्शन करने के लिए आमंत्रित किया।

रिवरसाइड स्टूडियो ने बीटल्स, डेविड बॉवी, डारियो फो और डेविड हॉकनी सहित दुनियाभर के प्रतिष्ठित कलाकारों के प्रदर्शन एवं कलाकृतियों की मेजबानी की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)