Andhra Pradesh: वाईएस शर्मिला ने आंबेडकर के ‘अपमान’ के लिए अमित शाह के इस्तीफे की मांग की
Photo- X/@realyssharmila

अमरावती, 19 दिसंबर : कांग्रेस की आंध्र प्रदेश इकाई की प्रमुख वाई एस शर्मिला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर भारतीय संविधान के निर्माता बी.आर. आंबेडकर का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को उनके इस्तीफे की मांग की. कांग्रेस पार्टी द्वारा राज्यसभा में आंबेडकर के बारे में शाह के कथित भाषण का एक वीडियो साझा किए जाने के बाद मंगलवार रात को विवाद खड़ा हो गया. शर्मिला ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘शाह को आंबेडकर का अपमान करने के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए और मंत्री पद से इस्तीफा देना चाहिए.’’

उन्होंने कहा कि शाह की कथित टिप्पणी ने दलितों, आदिवासियों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. प्रदेश इकाई की अध्यक्ष के अनुसार, शाह द्वारा आंबेडकर का कथित अपमान राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (आरएसएस) की संविधान को खत्म करने और प्राचीन हिंदू विधि संहिता ‘मनुस्मृति’ को लागू करने की ‘साजिश’ का हिस्सा है. यह भी पढ़ें : केजरीवाल ने शाह पर साधा निशाना, कहा- आधुनिक भारत के भगवान से कम नहीं आंबेडकर

शर्मिला ने दावा किया कि भाजपा मनुस्मृति में ‘विश्वास’ करती है और उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी लगातार संविधान पर हमला करती है और इसके निर्माता का मजाक उड़ाती है. कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘यह फिर से साबित हो गया है कि भाजपा हमारे संविधान और हमारे राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान नहीं करती है.’’