Andhra Pradesh: दवा कंपनी में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों द्वारा सुझाव दिए जाने पर घायलों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराने सहित आवश्यक उपचार मुहैया कराएगी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट पूर्वाह्न लगभग 11.45 बजे अच्युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में फार्मा कंपनी के ‘सॉल्वेंट रिकवरी प्लांट’ में सॉल्वेंट भरते समय हुआ.

Andhra Pradesh: दवा कंपनी में हुए विस्फोट में दो लोगों की मौत, पांच अन्य घायल
(Photo Credits: Twitter )

अच्युतापुरम (आंध्र प्रदेश): आंध्र प्रदेश में अनाकापल्ली जिले के अच्युतापुरम में स्थित सहिती फार्मा कंपनी में शुक्रवार को हुए एक विस्फोट के बाद दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से झुलसे पांच लोगों का इलाज जारी है. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि विस्फोट में 90 फीसदी तक झुलसे दो लोगों ने विशाखापत्तनम के केजीएच अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

राज्य सरकार ने एक बयान में कहा कि विस्फोट के समय संयंत्र में 35 लोग थे और उनमें से ज्यादातर सुरक्षित रूप से वहां से निकल गए, लेकिन हादसे में दो व्यक्तियों की मौत हो गई है. मृतकों की पहचान कंपनी के कर्मचारी, उप्पाडा तिरुपति और पैला सत्तीबाबू के रूप में की गई, जो विस्फोट के वक्त वहां मौजूद थे. Noida Cyber Crime: नोएडा में साइबर फ्रॉड का नया तरीका, लोकेशन भेजते ही बैंक से निकली रकम

अस्पताल प्रशासन ने कहा कि अनाकापल्ली जिले के जंगलपालेम के रहने वाले सत्तीबाबू 95 फीसदी झुलस गये थे, जबकि विजयनगर जिले के रहने वाले उप्पाडा तिरूपति 55 फीसदी झुलस गये थे. पुलिस ने बताया कि चार अन्य घायलों का इलाज इसी अस्पताल में चल रहा है, जिसमें गंभीर रूप से झुलसे दो लोग भी शामिल हैं. वहीं, एक अन्य व्यक्ति अच्युतापुरम के ही स्टार जेन अस्पताल में भर्ती है.

उसने बताया कि आग बुझाने के दौरान तीन दमकलकर्मियों को भी मामूली रूप से झुलस गये हैं. हादसे के बाद, उद्योग मंत्री गुडिवाडा अमरनाथ ने कहा कि मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी ने उन्हें प्रत्येक मृतक के परिजन के लिए 25-25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा करने का निर्देश दिया है.

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों द्वारा सुझाव दिए जाने पर घायलों को अन्य अस्पतालों में भर्ती कराने सहित आवश्यक उपचार मुहैया कराएगी. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट पूर्वाह्न लगभग 11.45 बजे अच्युतापुरम विशेष आर्थिक क्षेत्र (एसईजेड) में फार्मा कंपनी के ‘सॉल्वेंट रिकवरी प्लांट’ में सॉल्वेंट भरते समय हुआ.

अनाकापल्ली जिले के पुलिस अधीक्षक के. वी. मुरली कृष्णा ने शुक्रवार को पीटीआई- को बताया कि रसायन की वजह से लोग झुलस गये। पीड़ितों को बेहतर इलाज मुहैया करवाया जा रहा है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

मन्या सुर्वे एनकाउंटर: मुंबई पुलिस इतिहास का अहम मोड़, जानें वडाला मुठभेड़ की कहानी

PIT-NDPS Act: दिल्ली पुलिस का नशा तस्करों पर बड़ा एक्शन, अब पीआईटी-एनडीपीएस एक्ट के तहत होगी कार्रवाई

Daya Nayak Promoted as ACP: रिटायरमेंट से दो दिन पहले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को मिला प्रमोशन, बने एसीपी; अब तक 87 से ज्यादा कर चुके हैं एनकाउंटर

Sex Racket Busted in Pune: पुणे पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 100 से अधिक स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का रैकेट! किया पर्दाफाश

\