अमरावती, 18 जुलाई आंध्र प्रदेश में शनिवार को कोरोना वायरस के मामलों के सर्वाधिक 3,963 नए मामले सामने आए जिसके कुल मामलों की संख्या बढ़कर 44,609 पहुंच गयी। इसके अलावा शनिवार को सर्वाधिक 52 संक्रमित मरीजों की मौत हो गई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार नए संक्रमित मरीजों में से कोई भी व्यक्ति दूसरे राज्य या दूसरे देश नहीं आया था।
यह भी पढ़े | खेल की खबरें | धीमी गति से शतक बनाने के लिए आलोचना का सामना कर रहे सिबले का वान ने किया बचाव.
इस महामारी से और 52 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद मृतकों की संख्या 586 पर पहुंच गई।
पिछले 24 घंटों में कुल 23,872 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,963 नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई जो कि करीब 18 फीसदी है।
यह भी पढ़े | विदेश की खबरें | यूक्रेन के मार गिराए गए विमान के ब्लैक बॉक्स को ईरान ने जांच के लिए भेजा फ्रांस.
पूर्वी गोदावरी जिले में संक्रमण के 994 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 5,499 पहुंच गया वहीं कुरनूल में 550 नए मामले सामने आने के बाद आंकड़ा 5,681 पहुंच गया।
बुलेटिन में कहा गया कि पिछले चौबीस घंटों में 1,411 मरीज स्वस्थ हुए जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
राज्य में अब कोविड-19 के 22,260 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है जबकि 21,763 मरीज ठीक हो चुके हैं। अब तक कुल 586 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY