Andhra Pradesh Bandh: तेदेपा नेताओं को एहतियाती तौर पर हिरासत में लिया गया
तेलुगु देशम पार्टी (Photo Credits : Wikimedia Commons)

अमरावती, 20 अक्टूबर : आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के, उनके कुछ कार्यालयों पर हुए हमलों के खिलाफ बुलाए गए बंद के मद्देनजर पुलिस ने बुधवार को एहतियाती तौर पर पार्टी के कुछ नेताओं को हिरासत में ले लिया.

कई वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया गया है, ताकि वे बंद में शामिल ना हो पाए. आंध्र प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सुबह पांच बजे तक बस सेवाएं सामान्य थीं. यह भी पढ़ें : Maharashtra: सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर उस्मानाबाद में भीड़ ने किया पथराव, चार पुलिसकर्मी घायल

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को मंगलागिरी में तेदेपा के मुख्यालय, विशाखापत्तनम के कार्यालयों और अन्य स्थानों पर कथित रूप से तोड़फोड़ की थी और आरोप लगाया था कि विपक्षी दल के प्रवक्ता के पट्टाभि राम ने एक संवाददाता सम्मेलन में मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है. तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने इन हमलों के खिलाफ ही राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है.