आंध्र सरकार ने दक्षिण कोरिया से एक लाख कोरोना वायरस जांच किट आयात किए
जमात

अमरावती, 17 अप्रैल आंध्र प्रदेश सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की जांच को तेज करने के उद्देश्य से शुक्रवार को दक्षिण कोरिया से एक लाख त्वरित जांच किट (आरटीके) आयात किए।

राज्य सरकार ने आरटीके का आयात सोल से विजयवाड़ा के लिए एक विशेष विमान के जरिये किया।

कोरोना वायरस पर शुक्रवार को यहां एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी को दक्षिण कोरिया के एसडी बायोसेंसर द्वारा निर्मित ये किट प्रदान किए गए।

इन आरटीके के इस्तेमाल से केवल 10 मिनट में ही परिणाम मिल सकता है कि जिस व्यक्ति की जांच की गई है वह कोरोना वायरस से संक्रमित है या नहीं।

राज्य सरकार ने ऐसे 10 लाख किट के लिए आर्डर दिया था और शुक्रवार को एक लाख किट की खेप दी गई।

विशेष मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) के एस जवाहर रेड्डी ने कहा कि इन एक लाख आरटीके के आने से अब जांच को तीव्र किया जा सकेगा और अगले सप्ताह तक प्रतिदिन कोरोना वायरस के 17 हजार मामलों की जांच हो सकती है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने राज्य में 15 फरवरी को प्रतिदिन 90 जांच और केवल एक प्रयोगशाला के साथ शुरूआत की थी। अब सात वीआरडीएल सुविधाएं हैं और प्रतिदिन तीन हजार नमूनों की जांच की जा सकती है।’’

जवाहर रेड्डी ने कहा, ‘‘अगले सात दिन में, हम कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण वाले 32,700 लोगों की जांच पूरी कर लेंगे।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)