इंदौर, 28 फरवरी आंध्र ने रविवार को यहां झारखंड पर सात विकेट से आसान जीत दर्ज करके विजय हजारे ट्राफी क्रिकेट टूर्नामेंट के ग्रुप बी में शीर्ष पर रहकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।
एक अन्य मैच में मध्य प्रदेश के सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर केवल दो रन से दोहरा शतक से चूक गये लेकिन उनकी टीम इस बड़ी पारी से पंजाब को 105 रन से हराने में सफल रही।
ग्रुप बी में आंध्र, तमिलनाडु, झारखंड और मध्य प्रदेश चारों टीमों के समान 12 अंक रहे लेकिन आंध्र बेहतर रन गति के कारण नाकआउट चरण में जगह बनाने में सफल रहा। तमिलनाडु दूसरे, झारखंड तीसरे और मध्य प्रदेश चौथे स्थान पर रहा। इनके बाद पंजाब (आठ अंक) और विदर्भ (चार अंक) का नंबर आता है।
तमिलनाडु ने विदर्भ को पांच विकेट से हराया। उसने अपना रन रेट सुधारने के लिये 11.2 ओवर के अंदर 151 रन का लक्ष्य हासिल कर दिया लेकिन आंध्र ने झारखंड को 139 रन पर आउट करने के बाद केवल 9.5 ओवर में लक्ष्य हासिल करके तमिलनाडु को नेट रन रेट में पीछे छोड़ दिया।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता पाने के बाद झारखंड की टीम रन बनाने के लिये जूझती नजर आयी। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे जिसमें कप्तान इशान किशन ने सर्वाधिक 38 रन बनाये। आंध्र की तरफ से मध्य गति के गेंदबाज एम हरिशंकर रेड्डी ने चार विकेट लिये।
इसके बाद अश्विन हेब्बार (18 गेंदों पर 44) और रिकी भुई (27 गेंदों पर नाबाद 57) ने शुरू से ही आक्रामक तेवर अपनाये। इन दोनों ने 5.5 ओवर में 82 रन जोड़े। भुई ने एक छोर संभाले रखा और नरेन रेड्डी (नाबाद 16) के साथ मिलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।
एक अन्य मैच में बी अपराजित, जे कौशिक और एक मोहम्मद के तीन – तीन विकेट की मदद से तमिलनाडु ने विदर्भ %E0%A5%80+%E0%A4%B8%E0%A5%87+%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A4%86%E0%A4%89%E0%A4%9F+%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82+%E0%A4%AA%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%9A%E0%A4%BE+https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fandhra-beat-jharkhand-to-knockout-from-group-b-r-814824.html&link=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fagency-news%2Fandhra-beat-jharkhand-to-knockout-from-group-b-r-814824.html&language=hi&handle=LatestLY&utm_source=Koo&utm_campaign=Social', 650, 420);" title="Share on Koo">