West Bengal Earthquake: पश्चिम बंगाल की खाड़ी में 5.1 तीव्रता का भूकंप आया
भूकंप I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

चेन्नई/काकीनाडा, 24 अगस्त : बंगाल की खाड़ी में समुद्र के भीतर आए भूकंप के बाद मंगलवार को चेन्नई और आंध्र प्रदेश के काकीनाडा में इसके झटके महसूस किए गए, लेकिन जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है. बंगाल की खाड़ी में समुद्र के भीतर मंगलवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने बताया कि अपराह्न 12 बजकर 35 मिनट पर भूकंप आया. इसका केंद्र आंध्र प्रदेश के काकीनाडा से 296 किलोमीटर दूर दक्षिण-दक्षिण पूर्व में बंगाल की खाड़ी में 10 किलोमीटर की गहराई में स्थित था .

भूकंप का केंद्र चेन्नई से 320 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था. चेन्नई, काकीनाडा तथा आसपास के इलाकों के निवासियों ने कुछ देर के लिए कंपन महसूस किया. आंध्र प्रदेश के काकीनाडा, रजोल, पलाकोल्लू और नरसापुरम में झटके मसहूस किये गए. यह भी पढ़ें : COVID-19 Third Wave: पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव ने कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर बुलाई आपात बैठक

काकीनाडा में घरों में पंखे हिलने लगे और चीजें अलमारी से गिरने लगीं. कुछ लोगों ने बताया कि कुछ सेकंड तक कंपन महसूस हुआ और कोई नुकसान नहीं हुआ. चेन्नई के कुछ हिस्सों में झटके महसूस किये गए.