अहमदाबाद, एक फरवरी गुजरात के कच्छ जिले में बृहस्पतिवार सुबह रिक्टर पैमाने पर चार तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से किसी के हताहत होने या संपत्ति को नुकसान पहुंचने की कोई सूचना नहीं है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
गांधीनगर में भूकंप विज्ञान अनुसंधान संस्थान (आईएसआर) के अधिकारियों ने कहा कि भूकंप सुबह आठ बजकर छह मिनट पर आया।
उन्होंने बताया कि भूकंप का केंद्र भारत-पाकिस्तान सीमा के पास कच्छ जिले के खावड़ा शहर से 30 किलोमीटर पूर्व-उत्तर-पूर्व में 15.2 किलोमीटर की गहराई पर था।
जिला अधिकारियों ने बताया कि कच्छ में किसी भी इलाके से किसी के हताहत होने या संपत्ति के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
कच्छ में 28 जनवरी को भी चार तीव्रता का भूकंप आया था।
कच्छ जिला 'उच्च जोखिम' वाले भूकंपीय क्षेत्र में स्थित है और इस क्षेत्र में कम तीव्रता के झटके नियमित रूप से आते हैं।
कच्छ को 2001 में एक बड़े भूकंप ने हिलाकर रख दिया था जिससे कई कस्बे और गांव प्रभावित हुए थे। इसमें लगभग 13,800 लोग मारे गए थे और 1.67 लाख घायल लोग घायल हुए थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)