देश की खबरें | बिहार में चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश के दौरान वायुसेना के एक कर्मी की मौत

खगड़िया (बिहार), 22 मई बिहार के खगड़िया जिले में बृहस्पतिवार को चलती ट्रेन से उतरने की कोशिश करते समय वायुसेना के 27-वर्षीय एक जवान की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी), खगड़िया के थाना प्रभारी धनंजय कुमार के मुताबिक, मृतक कुणाल कुमार जिले के खटहा नगर परिषद क्षेत्र के निवासी थे।

थाना प्रभारी ने कहा, ‘‘वह बागडोगरा में तैनात थे। पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष समाप्त होने के बाद उन्होंने अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताने के लिए छुट्टी मांगी थी। सात महीने पहले ही उनकी शादी हुई थी।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुणाल कुमार घर पहुंचने के लिए गुवाहाटी-जम्मू तवी एक्सप्रेस में सवार हुए थे और उन्होंने अपने घर के सबसे नजदीकी स्टेशन गौछारी पर ट्रेन की गति धीमी होने के बाद उतरने की कोशिश की, हालांकि उसका वहां ठहराव नहीं था।

उन्होंने बताया कि मौके पर ही कुणाल कुमार की मौत हो गयी और शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया।

थाना प्रभारी के अनुसार इस घटना के बारे में कुणाल कुमार के परिवार के सदस्यों को सूचना दे दी गयी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)