देश की खबरें | गौरी लंकेश हत्या मामले के एक आरोपी को अस्थायी रूप से शिवसेना से हटाया गया

मुंबई, 21 अक्टूबर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) की सांसद सुप्रिया सुले ने सोमवार को दावा किया कि सत्तारूढ़ शिवसेना ने पत्रकार गौरी लंकेश हत्या मामले के एक आरोपी को चुनाव समाप्त होने तक अस्थायी रूप से पार्टी से हटा दिया है।

भारी विरोध के बीच मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने रविवार को जालना जिले में आरोपी श्रीकांत पंगारकर की पार्टी में किसी भी पद पर नियुक्ति पर रोक लगा दी।

पंगारकर को सितंबर में कर्नाटक उच्च न्यायालय ने जमानत प्रदान की थी। वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को पार्टी नेता और पूर्व मंत्री अर्जुन खोटकर की मौजूदगी में शिवसेना में शामिल हुए थे।

शिवसेना की ओर से रविवार को जारी बयान के अनुसार अगर पंगारकर को जालना जिले में पार्टी का कोई पद दिया गया है तो उस पर रोक लगा दी गई है।

सुले ने कहा कि पंगारकर को लेकर शिवसेना की तथाकथित कार्रवाई चुनाव तक सीमित है।

उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘गौरी लंकेश हत्याकांड में एक आरोपी को पार्टी (शिवसेना) में लिया गया और हटा दिया गया। लेकिन यह काफी नहीं होगा। केवल चुनाव के लिए नैतिकता का पर्दा डाला गया है। चुनाव के बाद ऐसे गुंडों को फिर से शामिल कर लिया जाएगा।’’

गौरी लंकेश की पांच सितंबर, 2017 को बेंगलुरु में उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

महाराष्ट्र में एजेंसियों की मदद से कर्नाटक पुलिस की जांच में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया।

साल 2001 से 2006 के बीच अविभाजित शिवसेना के जालना नगरपालिका के पार्षद रहे पंगारकर को अगस्त 2018 में गिरफ्तार किया गया था। कर्नाटक उच्च न्यायालय ने उन्हें इस साल 4 सितंबर को जमानत दे दी थी।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 20 नवंबर को होंगे और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)