अगरतला, 20 दिसंबर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वोत्तर परिषद (एनईसी) के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करने के लिए शुक्रवार को त्रिपुरा पहुंचे, जो शनिवार को अगरतला में प्रज्ञा भवन में शुरू होने वाला है।
मुख्यमंत्री माणिक साहा ने फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से शाह के त्रिपुरा आगमन की जानकारी साझा की।
पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ क्षेत्र के भविष्य की रूपरेखा पर विचार-विमर्श में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री साहा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी और सांसद बिप्लब कुमार देब ने हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत किया।
साहा ने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘अगरतला के एमबीबी हवाई अड्डे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत किया गया। गृह मंत्री पूर्वोत्तर परिषद के 72वें पूर्ण सत्र की अध्यक्षता करेंगे, जो प्रज्ञा भवन, अगरतला में पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जाएगा।’’
उन्होंने बताया कि एनईसी के पूर्ण सत्र के अलावा शाह वित्तीय समावेश, ऋण वितरण, प्राथमिकता क्षेत्र ऋण और डिजिटल समावेश की समीक्षा के लिए बैंक पेशेवरों के साथ बैठक करेंगे।
शाह का रविवार को ब्रुहापारा में ब्रू (रियांग) शरणार्थी शिविर का दौरा करने और धलाई जिले के मसूराईपारा में एक सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने का भी कार्यक्रम है।
जुलाई 2018 में ऐतिहासिक ब्रू शरणार्थी समझौते पर दस्तखत के बाद यह पहली बार होगा कि 23 साल पुरानी शरणार्थी समस्या को निपटाने में अहम भूमिका निभाने वाले गृह मंत्री जमीनी हकीकत का आकलन करने के लिए शिविर का दौरा करेंगे।
त्रिपुरा से रवाना होने से पहले शाह रविवार को रवींद्र सताबार्षिकी भवन में राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन को संबोधित करेंगे।
पश्चिम त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक किरण कुमार ने कहा कि शाह की दो दिवसीय यात्रा के मद्देनजर राजधानी के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
कुमार ने कहा, ‘‘अचूक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अगरतला और उसके आसपास अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के लगभग 100 जवानों को संवेदनशील जगहों पर तैनात किया गया है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) से भारत-बांग्लादेश सीमा पर कड़ी निगरानी बनाए रखने के लिए कहा गया है।"
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)