देश की खबरें | मुंबई में मादक पदार्थ तस्करी के बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए अमित शाह ने एनसीबी की प्रशंसा की

नयी दिल्ली, सात फरवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को मुंबई में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) को मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए बधाई दी। टीम ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से ‘‘उच्च श्रेणी’’ की कोकीन जब्त की।

शाह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, ‘‘भारत ने ‘कतई बर्दाश्त नहीं’ की नीति के साथ मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘मुंबई में ‘उच्च श्रेणी’ की कोकीन और गांजा जब्त करने के साथ ही चार लोगों की गिरफ्तारी से एक बड़ी सफलता मिली है।’’

एनसीबी की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के एक अधिकारी के अनुसार, विदेश में बैठे लोगों का एक समूह गिरोह संचालित कर रहा है और जब्त किए गए मादक पदार्थ ‘कूरियर’ एवं अन्य माल परिवाहक सुविधाओं के माध्यम से अमेरिका से लाए गए थे।

जब्त किए गए मादक पदार्थ की अंतरराष्ट्रीय अनुमानित कीमत 200 करोड़ रुपये है।

गृह मंत्री ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नशा मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए अपनाई गई पहल का हिस्सा है।

मंत्री ने कहा, ‘‘इस बड़ी सफलता के लिए एनसीबी की टीम को बधाई।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)