देश की खबरें | पश्चिम बंगाल में भाजपा के आदिवासी कार्यकर्ता के घर अमित शाह ने भोजन किया
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के चतुरडिही गांव में गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन किया।
बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल), पांच नवंबर पश्चिम बंगाल के बांकुड़ा जिले के चतुरडिही गांव में गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को भारतीय जनता पार्टी के एक आदिवासी कार्यकर्ता के घर भोजन किया।
अमित शाह के लिये केले के पत्ते पर भोजन परोसा गया । यह बंगाली और शाकाकारी खाना था ।
शाह ने भाजपा कार्यकर्ता बिभीषण हंसदा के घर पर जमीन पर बैठ कर भोजन किया। इस दौरान उन्हें चावल, रोटी, दाल, पापड़, ‘पटोल भाजा’ (परवल का भुजिया) ‘शुक्तो’ (तीखी और रसदार मिक्स सब्जी) ‘आलू पोस्तो’ (पोस्ता दाना और आलू की सब्जी) परोसी गयी ।
खाने में मिठाईयां भी थीं लेकिन भाजपा नेता ने उन्हें लेने से मना कर दिया । मिठाईयों में रसगुल्ला, संदेश और मिष्टी दोई शामिल थी ।
यह भी पढ़े | Delhi: दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल का बड़ा फैसला, राजधानी में पटाखे पूरी तरह बैन.
शाह के साथ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे ।
भोजन के बाद शाह चारपाई पर बैठे और परिवार एवं स्थानीय लोगों के साथ संक्षिप्त बातचीत की । उन लोगों ने वहां शंख और ड्रम बजाये, क्योंकि गाँव के एक तंग एवं कीचड़ भरी सड़क पर चलकर शाह हंसदा के घर पहुंचे और बातचीत की ।
हंसदा ने कहा कि शाह की मेजबानी करना उनके लिये सम्मान की बात थी । यह उनके जीवन का सबसे यादगार दिन बन गया है ।
शाह प्रदेश के दो दिनों के दौरे पर हैं और जिले में पार्टी के संगठन का जायजा लेने के लिये आज सुबह बांकुड़ा पहंचे ।
पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल- मई में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है ।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)