विदेश की खबरें | अमेरिका : मिनियापोलिस में गोलीबारी, संदिग्ध बंदूकधारी समेत तीन की मौत
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

दक्षिण मिनियापोलिस में हुई गोलीबारी में दो पुलिस अधिकारी भी घायल हुए हैं।

अभी इस मामले में विस्तार से जानकारी नहीं मिल पाई है।

पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया कि गोलीबारी में दो अधिकारियों के अलावा चार आम नागरिक भी घायल हुए हैं।

मिनियापोलिस पुलिस ने स्थानीय निवासियों को घटनास्थल के आस-पास नहीं जाने की सलाह दी है।

पुलिस संवाददाता सम्मेलन में गोलीबारी के संबंध में विस्तार से जानकारी देगी।

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)