उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों घटनाओं को आपस में जोड़कर देख रही है।
अधिकारियों के मुताबिक, पुलिस ने शुरुआत में अंतरराज्यीय राजमार्ग के एक हिस्से को बंद कर दिया और आसपास के निवासियों को घरों में रहने की सलाह दी।
उन्होंने कहा कि हालांकि, आम जनता के लिए किसी खतरे की आशंका नहीं होने के बाद उक्त रास्ते को खोल दिया गया।
अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने चार लोगों की हत्या के आरोप में 34 वर्षीय आरोपी जोसेफ इटोन को गिरफ्तार किया है। हालांकि, उन्होंने घटना के कारणों के बारे में विवरण साझा नहीं किया है।
पुलिस ने मृतकों की पहचान भी जाहिर नहीं की है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)