देश की खबरें | ट्रक में भिड़ी एम्बुलेंस : दो लोगों की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

सुलतानपुर (उप्र), 23 जुलाई सुलतानपुर जिले में रविवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर मरीज ले जा रही एक एम्बुलेंस के खड़े ट्रक से जा टकराने से मरीज समेत दो लोगों की मौत हो गई है तथा उसके माता-पिता समेत चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि मऊ जिले के पवई थाना क्षेत्र में स्थित भीमपुर की निवासी शिवांगी (20) का अंबेडकरनगर के टांडा पीजीआई में इलाज चल रहा था।

उन्होंने बताया कि हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। रविवार को युवती के पिता शिवपूजन, मां फूला देवी तथा रिश्तेदार रेखा देवी उसे एंबुलेंस से लखनऊ ले जा रहे थे, रास्ते में जयसिंहपुर थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बरदहिया चौराहे के पास एंबुलेंस सड़क के किनारे खड़े एक ट्रक से पीछे से जा टकराई।

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि एंबुलेंस के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार सभी गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे यूपीडा के कर्मचारियों ने घायलों को एंबुलेंस से बिरसिंहपुर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने शिवांगी को मृत घोषित कर दिया वहीं चालक समेत पांच लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज सुलतानपुर रेफर कर दिया।

मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान रेखा देवी (55) की भी मृत्यु हो गई। चालक, एंबुलेंस सहायक और शिवांगी के माता-पिता की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने दोनों वाहनों को भी कब्जे में ले लिया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)