![Ambani Security Scare: NIA अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात Ambani Security Scare: NIA अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2020/07/nia-380x214.jpg)
मुंबई, 19 मार्च: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Industrialist Mukesh Ambani) के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी कार पाए जाने के मामले की छानबीन कर रहे एनआईए के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां शुक्रवार को मुंबई पुलिस (Mumbai Police)आयुक्त से मुलाकात की. यह भी पढ़े: CBI Raid: सरकारी विभागों पर सीबीआई का एक्शन, 100 स्थानों पर छापे मारे
अधिकारी ने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंबे और पुलिस उपायुक्त (अपराध) अकबर पठान भी बैठक के दौरान उपस्थित थे. एनआईए अधिकारियों ने करीब 30 मिनट तक पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक की.
परमबीर सिंह को हटाकर नगराले को मुंबई पुलिस का आयुक्त नियुक्त किए जाने के दो दिन बाद एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहली बार आयुक्त कार्यालय में बैठक की. एनआईए ने इस मामले में पिछले सप्ताह सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे को गिरफ्तार किया था और पांच लग्जरी कारें जब्त की थीं.