अंबाला, 30 अगस्त हरियाणा में अंबाला के मुलाना थाने को आठ पुलिसकर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाने के चलते अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार थाने के ज्यादातर कर्मी क्षेत्र ड्यूटी पर तैनात थे।
यह भी पढ़े | Odisha Floods: ओडिशा में बाढ़ का कहर, 17 की मौत- 14 लाख से ज्यादा प्रभावित.
उन्होंने बताया कि कुछ कांस्टेबल में हल्के लक्षण सामने आने के बाद थाने के सभी कर्मियों का इस वायरस को लेकर परीक्षण किया गया। शनिवार को जांच रिपोर्ट आयी और उनमें आठ कर्मी कोरोना वायरस संक्रमित पाये गये। उसके बाद थाने का संक्रमणरोधन किया गया।
मुलाना के पुलिस उपाधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि इस थाने को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है क्योंकि ज्यादातर कर्मी पृथक-वास में चले गये हैं।
स्थानीय लोगों से अपनी शिकायतें ऑनलाइन दर्ज कराने की अपील की गयी है। वैसे दो कांस्टेबल आम लोगों की शिकायतें सुनने के लिए थाने के बाहर तैनात किये गये हैं।
हाल ही में अंबाला नगर निगम के दस से अधिक कर्मी इस वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।
अंबाला रेलवे संभाग कार्यालय में भी सात कर्मी में कोरोना वायरस संक्रमण मिला।
हरियाणा में 62, 000 से अधिक जो कोविड -19 मामले आये उनमें करीब 3700 मामले अंबाला जिले से थे और जिले में 29 लोगों की इस महामारी से जान भी चली गयी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)