देश की खबरें | मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर लोगों को जाने की अनुमति दें : भाजपा ने उपराज्यपाल से कहा

नयी दिल्ली, 10 फरवरी दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बुधवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल से राजधानी में कोविड के मामलों में गिरावट को देखते हुए लोगों को मंदिर और अन्य धार्मिक स्थलों पर जाने की अनुमति दिये जाने का आग्रह किया है ।

तीसरी लहर के दौरान कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच, बैजल की अध्यक्षता में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने निर्देश दिया था कि धार्मिक स्थल खुले रहेंगे लेकिन आगंतुकों को वहां जाने की अनुमति नहीं होगी।

अपने पत्र में, गुप्ता ने कहा कि कोविड के मामले कम होने के साथ, डीडीएमए ने साप्ताहिक कर्फ्यू हटा लिया है और स्कूलों, जिम, स्पा, स्विमिंग पूल, सिनेमा हॉल, सरकारी और निजी कार्यालयों, मैरिज हॉल, रेस्तरां को फिर से खोलने की अनुमति दी है।

उन्होंने कहा कि मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर जाने वाले श्रद्धालुओं को अनुमति नहीं मिली है ।

दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रतिबंध से उन लोगों को असुविधा हो रही है जो नियमित रूप से धार्मिक स्थलों पर पूजा करने जाते हैं।

उन्होंने बैजल से लोगों की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इन धार्मिक स्थलों और मंदिरों को फिर से खोलने का आग्रह किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)