जरुरी जानकारी | आरबीआई, एनपीसीआई के दिशानिर्देशों के तहत सभी लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित हैं: गूगल पे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Information at LatestLY हिन्दी. गूगल पे ने बुधवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के दिशानिर्देशों के तहत तय प्रक्रिया के अनुसार उसके मंच के जरिए किए जाने वाले लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित हैं
नयी दिल्ली, 24 जून गूगल पे ने बुधवार को कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के दिशानिर्देशों के तहत तय प्रक्रिया के अनुसार उसके मंच के जरिए किए जाने वाले लेनदेन पूरी तरह सुरक्षित हैं
गूगल पे का यह स्पष्टीकरण सोशल मीडिया पर इस चर्चा के बाद आया कि उसके माध्यम से धन हस्तांतरण विधि सम्मत नहीं है, क्योंकि यह अनधिकृत एप है।
यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: रक्षा पेंशन से जुड़ी ये बातें शायद ही जानते होंगे आप, खर्च होता है बजट का बड़ा हिस्सा.
गूगल के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सोशल मीडिया में कुछ जगह आरबीआई को गलत तरीके से उद्धृत करके यह दावा किया गया है कि गूगल पे के जरिए धन हस्तांतरण करना विधि सम्मत नहीं है, क्योंकि ये एप अनधिकृत है। यह गलत है और इसकी सच्चाई एनपीसीआई की वेबसाइट पर पता की जा सकती है।’’
गूगल के प्रवक्ता ने कहा कि आरबीआई ने इस तरह की कोई बात अदालत की सुनवाई में नहीं कही है।
यह भी पढ़े | पंजाब की एलीट फोर्स को प्रशिक्षित करेंगे पूर्व-सेना अधिकारी गौतम गांगुली.
इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया था कि गूगल पे एक तृतीय पक्ष एप प्रदाता है और किसी भी भुगतान प्रणाली को संचालित नहीं करता है।
आरबीआई ने साथ ही कहा कि इसका संचालन 2007 के भुगतान और निपटान प्रणाली कानून का उल्लंघन नहीं है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)