कर्नाटक में सभी मेडिकल और पारामेडिकल कॉलेज खुले

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. कर्नाटक में कोरोना वायरस महामारी और इसके बाद लगे लॉकडाउन के कारण पिछले नौ महीने से बंद रहे सभी मेडिकल और पारामेडिकल कॉलेज मंगलवार से खुल गए।

कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits: IANS)

बेंगलुरु, 1 दिसंबर: कर्नाटक (Karnataka) में कोरोना वायरस महामारी और इसके बाद लगे लॉकडाउन के कारण पिछले नौ महीने से बंद रहे सभी मेडिकल और पारामेडिकल कॉलेज मंगलवार से खुल गए. डेंटल, आयुष, पारामेडिकल, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेजों में भी कोविड-19 के दिशा निर्देशों के मुताबिक नियमित कक्षाएं शुरू हो गई हैं. कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री डॉ. के. सुधाकर ने एक दिसंबर से मेडिकल कॉलेजों को फिर से खोलने का आदेश दिया था. डिग्री, डिप्लोमा और इंजीनियरिंग कॉलेजों में 17 नवंबर से ही नियमित कामकाज शुरू हो चुका है.

मेडिकल शिक्षा निदेशालय में सूत्रों के अनुसार मेडिकल कॉलेजों में मास्क लगाने, सैनिटाइजर के इस्तेमाल और सामाजिक दूरी का पालन करने जैसे सभी जरूरी दिशा निर्देशों का पालन किया जा रहा है.

यह भी पढ़े:  Karnataka Panchayat Polls 2020: कर्नाटक में ग्राम पंचायत चुनाव दो चरणों में 22 और 27 दिसंबर को होंगे, EC की तरफ से घोषणा.

कक्षा में शामिल होने के लिए संकाय से संबंधित कर्मियों और छात्रों को आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट देने को कहा गया है जिसमें उनके कोविड-19 से संक्रमित नहीं होने की जानकारी हो.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\