देश की खबरें | राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों में पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया

जयपुर, एक जनवरी राजस्थान के कई हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप जारी है। सभी प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को बताया कि सीकर के फतेहपुर में एक डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया और यह सबसे सर्द स्थान रहा। इसके बाद चुरू में न्यूनतम तापमान 1.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पारा हनुमानगढ़ और चित्तौड़गढ़ में 3.3 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 3.5 डिग्री, भीलवाड़ा में चार डिग्री, करौली में 4.2 डिग्री, अलवर और पिलानी में 4.8 डिग्री, डबोक में छह डिग्री, फलोदी में 6.2 और अंता में 6.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

अन्य स्थानों पर न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

राज्य के कई इलाकों में हल्के से मध्यम कोहरा छाया रहा। कुछ स्थानों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

मौसम विभाग ने कहा कि राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)