कोलकाता, 25 सितंबर अभिनेता प्रोसेनजीत चटर्जी चाहते हैं कि दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज होने वाली उनकी आगामी फिल्म 'दॉशोम ऑबोतार' (दसवां अवतार) सहित सभी चारों बांग्ला फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करें ताकि बांग्ला सिनेमा के अच्छे दिन आएं।
श्रीजीत मुखर्जी की थ्रिलर फिल्म 'दॉशोम ऑबोतार' में चटर्जी एक पुलिस अधिकारी के किरदार में हैं। यह फिल्म दुर्गा पूजा के दौरान रिलीज होने जा रही चार बांग्ला फिल्मों में से एक है।
अभिनेता ने रविवार को फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के कार्यक्रम के इतर 'पीटीआई-' से कहा, "दुर्गा पूजा बंगाली सिनेमा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि लोगों को विभिन्न पंडालों में जाने के अलावा बड़े पर्दे पर फिल्में देखने की आदत है।"